जसवंतनगर/इटावा: खंड शिक्षा अधिकारी ने किया इको क्लब का अवलोकन।
संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270
मनोज कुमार
खंड शिक्षा अधिकारी ने किया इको क्लब का अवलोकनजसवन्त नगर के मलाजनी स्थित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय में बच्चों द्वारा अपने शिक्षकों के सहयोग से लगाए गए पौधों का मंगलवार की सुबह खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार ने अवलोकन किया।
प्रदेश में “ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ" कार्यक्रम जोर शोर चल रहा है, उसी क्रम में मई माह के तृतीय सप्ताह में खंड शिक्षाधिकारी ने पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मलाजनी में बच्चों के साथ लगभग डेढ़ घंटे तक चर्चा की।
जिसमें ईको क्लब के गठन के साथ साथ छात्रों को स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, जल संरक्षण, कचरा प्रबंधनआदि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में “ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ" एक ऐसी पहल है जो विद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण और जीवन कौशल विकास को बढ़ावा देती है। यह योजना बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाती है और उन्हें प्रकृति के साथ संबंध स्थापित करने में मदद करती है।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
पर्यावरण संरक्षण की उपयोगिता को समझाते हुए गिरीश कुमार ने क्यू.आर.कोड के माध्यम से फाइकस वृक्ष के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि वृक्षों को अंधाधुंध काटने के कारण ही आज हमारे वातावरण में निरंतर तापमान बढ़ता जा रहा है। और पौधों के अभाव में बरसात भी काफी हद तक प्रभावित होती है।
उन्होंने बच्चों को समझाते हुए कहा कि न सिर्फ विद्यालय में बल्कि अपने आसपास भी फलदार और छायादार वृक्ष लगाएं, अपने आसपास कूड़ा करकट न इकट्ठा होने दिया जाए और पॉलीथिन का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दें जिससे कि वातावरण में स्वच्छता के साथ-साथ हरियाली लाई जा सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य विशुन सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करके वृक्षों के संरक्षण के तरीके एवं क्यूआर कोड निर्माण की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत मे खण्ड शिक्षाधिकारी गिरीश कुमार ने विद्यालय परिवार के साथ मिलकर छात्र-छात्राओं को पेड़-पौधों की देखरेख एवं स्वच्छता का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर नीरज बाबू, बिंदुवती, पंकज कुमार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सरोइया सहित छात्रों के परिजन एवं ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।