करहल: लेनदेन की बात कह दिनदहाड़े दूकान से घसीट सर्राफा व्यापारी को पीटा / आरोपियों पर लगा लूट का आरोप।

 संवाददाता: रामकिशोर

लेनदेन की बात कह दिनदहाड़े दूकान से घसीट सर्राफा व्यापारी को पीटा / आरोपियों पर लगा लूट का आरोप

आक्रोशित दूकानदार सुभाष गेट पर धरने पर बैठे

करहल,मैनपुरी।जनपद मैनपुरी के कस्वा करहल में लेनदेन के विवाद को लेकर आरोपियों ने दिन दहाड़े हथियारों की नोक पर सर्राफा व्यापारी की दूकान में घुस जमकर तांडव मचाया है 

सर्राफा व्यापारी को दूकान से बाहर घसीट बाजार में आरोपियों ने जमकर पीटा है मामला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है 

पूरा मामला जनपद के कस्वा करहल से जुडा है जहां सर्राफा व्यापारी श्याम जीवन वर्मा अपनी दूकान पर सोने चांदी की ग्राहकों से दूकान दारी कर रहे थे तभी नामजद आरोपियों ने लेनदेन की बात कह दूकान में घुस जमकर तान्डब मचाया है दूकान में ही सर्राफा व्यापारी की मारपीट की गयी सर्राफा व्यापारी श्याम जीवन वर्मा के पिस्टल लगा आरोपियों ने जान से मारने की दी धमकी भी दी है 

करहल के भरे बाजार में सर्राफा व्यापारी को मारपीट कर बेइज्जत करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है सर्राफा व्यापारी ने आरोपियों पर दूकान से लगभग 320 ग्राम सोने के आभूषण जजीर अंगूठी हार आदि तमाम सोने चांदी के आभूषण जबरन लूट ले जाने का भी आरोप लगा

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos.

सरेबाजार सर्राफा व्यापारी के साथ हुई घटना से अन्य व्यापारियों में आक्रोश फ़ैला है सर्राफा मार्केट सहित बड़े पैमाने पर तमाम दूकाने एक व्यापारी के साथ हुई घटना के विरोध में बन्द हुई है आरोपियों पर कार्यवाही हेतु करहल के सुभाष गेट पर आक्रोशित व्यापारी सड़क पर ही धरने पर बैठे है 


सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान थाना प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी ने आक्रोशित व्यापारियों को समझा-बुझाकर कर शान्त किया और जाम खुलवाया थाने पहुंच पीड़ित सर्राफा व्यापारी श्याम जीवन वर्मा ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हेतु तहरीर है