इटावा/जसवंतनगर: जसवंतनगर में पेयजल के लिए लोग तरसे।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270

मनोज कुमार

जसवंतनगर में टेलीकॉम कंपनी की लापरवाहीपूर्ण खुदाई से नगर की मुख्य पेयजल पाइपलाइन और नलकूपों से टैंक तक जाने वाली पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। नगर पालिका की टीम ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया।

मरम्मत के दौरान एक समस्या यह आई कि एक पाइप की मरम्मत के बाद दूसरी पाइप से पानी सड़कों पर बहने लगा। हाईवे की सर्विस रोड के नीचे से गई पाइपलाइन की मरम्मत में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बाधा उत्पन्न की।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार और अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज ने इस मामले को जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने तुरंत एसडीएम कुमार सत्यम जीत को मौके पर भेजा। एसडीएम ने नगरपालिका और NHAI के बीच समन्वय स्थापित कर मरम्मत कार्य की अनुमति दिलवाई।


नगर पालिका ने विशेषज्ञ टीम को बुलाकर पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। एसडीएम ने यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाना निरीक्षक राम सहाय सिंह को मरम्मत स्थल पर उचित बैरिकेडिंग के निर्देश दिए हैं। जल्द ही नगरवासियों को पेयजल आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।