इटावा/जसवंतनगर: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भाला सैया में उमड़े श्रद्धालु।
संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270
मनोज कुमार
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भाला सैया में उमड़े श्रद्धालु, कथावाचक राघव जी महाराज ने सुनाई कृष्ण की बाल लीलाएं, भजनों से गूंजा पंडालजसवंतनगर:ग्राम भाला सैया में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। कथा पंडाल को गुब्बारों और फूल-मालाओं से सजाया गया था।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more vidros
कथावाचक द्वारा श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग सुनाते ही पंडाल में 'नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की' के जयकारे गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने भजनों पर नृत्य किया।
अयोध्या धाम से आए प्रसिद्ध कथावाचक राघव जी महाराज ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि जब धरती पर पाप और अत्याचार बढ़ता है, तब भगवान अवतार लेकर धर्म की स्थापना करते हैं।
कथा में वासुदेव, यशोदा और बालकृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गई। राघव जी महाराज ने बच्चों में धार्मिक संस्कारों के विकास पर जोर दिया। कथा में राजा परीक्षित की भूमिका श्रीमती राधा रानी और ऋषि कुमार मिश्रा ने निभाई।आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचे।
Tags:
इटावा