जसवंतनगर/इटावा: अनुबंधित रोडवेज बस में रखे ट्रॉली बैग से 5 लाख से अधिक के जेवरात चोरी।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270

मनोज कुमार


जसवंतनगर/इटावा। अनुबंधित रोडवेज बस में रखे ट्रॉली बैग से 5 लाख से अधिक के जेवरात चोरी हो गए। इस मामले में पीड़ित यहां के युवा दंपति ने इटावा कोतवाली पुलिस से मिलकर बस के ड्राइवर कंडक्टर पर शक जाहिर करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

           प्रिया शाक्य निवासिनी नगला भिखन जसवंतनगर बीती सांय करीब 4 बजे वे अपने पति कुलदीप कुमार शाक्य के साथ बेबर मैनपुरी से शादी कार्यकम से अपने घर वापस लौटने हेतु बस का इंतजार कर रही थी तभी बस संख्या-यूपी 83 सीटी 9815 प्रार्थिनी के पास आकर रुकी जब गाड़ी में चढ़ने लगी तो बस के कन्डक्टर द्वारा उनका बैग हाथ में लेकर ड्राइवर के पास बोनट पर रख दिया, और उन्हें व उनके पति को अलग सीट पर बैठा दिया। बैग में एक सोने का हार वजनी 20 ग्राम, व सोने की चार चूडी वजनी 22 ग्राम, दो अंगूठी वजनी 4 ग्राम, व एक करधनी चाँदी, रखे हुये थे जब इटावा बस स्टेण्ड पर वो उतरे और अपना बेग चैक किया तो बैग साइड से कटा हुआ था और बैग से उपरोक्त जेबर गायब था, तब तक उपरोक्त बस जा चुकी थी। दंपति को शक है कि उपरोक्त कीमती सामान बस के कन्डक्टर व ड्राइवर की मिली भगत से चोरी किया गया है। रिपोर्ट दर्ज कराकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।