जसवंतनगर/इटावा:आरसेटी के सहयोग से डायना डॉट कॉम संस्था द्वारा आयोजित जूट प्रोडक्ट का प्रशिक्षण सत्र हुआ संपन्न।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270

मनोज कुमार


जसवंतनगर/इटावा। आरसेटी के सहयोग से डायना डॉट कॉम संस्था द्वारा आयोजित जूट प्रोडक्ट का प्रशिक्षण सत्र संपन्न होने के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सामाजिक विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार स्थापना करें उन्हें ऋण व अनुदान सहायता प्रदान कराई जाएगी।

    श्री शाक्य ने कहा कि अपनी छोटी यूनिट को भी एमएसएमई में पंजीकृत करा लें। सरकार की विभिन्न योजनाओं के जरिए युवा लाभान्वित हो सकते हैं। कई संस्थान प्रशिक्षणोपरांत ऋण व अनुदान सहायता तथा मार्केटिंग में भी सहायता करते हैं। डिजिटल मार्केटिंग भी आसानी से की जा सकती है।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzx subscribe the channel for more videos

            उक्त 14 दिवसीय जूट प्रोडक्ट उद्यमी प्रशिक्षण यहां मेन रोड लुधपुरा में संस्था निदेशक विद्या प्रकाश निगम के संयोजन में आयोजित हो रहा है जिसके प्रथम प्रशिक्षण सत्र संपन्न होने पर उन्होंने बताया कि आरसेटी द्वारा जूट प्रोडक्ट उद्यमी का प्रशिक्षण दिया गया, कुल 35 प्रशिक्षार्थियों ने जूट का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। 


         उक्त सत्र प्रशिक्षण आरसेटी निदेशक राकेश कुमार एवं संकाय विपिन कुमार व कार्यालय सहायक नवीन कुमार के अलावा डीएसटी संतोष गौतम लखनऊ ने दिया है। अंतिम सत्र का बैंकिंग संबंधित प्रशिक्षण अभी जारी है।

             प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अपने डिजाइन व तैयार किए हुए जूट प्रोडक्ट प्रदर्शित किए। अतिथियों व रुद्रप्रताप सिंह, अवनीश राठौर, जितेंद्र सिंह, आजाद गौतम, अनुराग सिंह, आर डी सागर, अध्यापक अजय प्रताप सिंह आदि ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित किया।