करहल/मैनपुरी: दबंगों ने दलित किशोर पर मोबाइल चोरी का लगाकर दी थर्ड डिग्री।

 संवाददाता: रामकिशोर वर्मा


दबंगों ने दलित किशोर पर मोबाइल चोरी का लगाकर दी थर्ड डिग्री 

करहल,मैनपुरी।करहल तहसील क्षेत्र में नियम कानून को ताक पर रख दबंग अब खुद ही न्यायधीश बन रहे है दबंग ने दलित किशोर को घर से बुलाकर सुनसान कमरे में ले गये जहां मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसे जमकर मारपीट कर थर्ड डिग्री दी गयी पिटे कुटे हाल में घर लौटे दलित युवक ने अपने ऊपर। हुए जुल्म की दास्तान परिवारीजनो को सुनाईं है पीड़ित ने थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzz subscribe the channel for more videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार करहल थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर नगरिया निवासी शैलेश कुमार ने शिकायत पत्र में कहा कि बह वेटर पार्टी में वेटर का काम करता है। सोमवार को दोपहर के समय ठेकेदार आदेश यादव निवासी जैन कॉलेज करहल उसके घर आया और सुमित से जरुर काम की बात कहकर उसके भाई शैलेंद्र को बुला ले गया नगर के मैरिज होम में‌ पहुंच आदेश ने शैलेंद्र पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा दिया जब उसने मोबाइल लेने से इंकार कर दिया तो आदेश ने अज्ञात वाहन में बैठा कर अपने साथियों के साथ पीड़ित दलित किशोर को सूनसान कमरे में लगा जहां उसकी जमकर पिटाई की गयी तथा गले में गमछे का फंदा डालकर जान से मारने का भी प्रयास किया। गंभीर हालत में आदेश शैलेश को दोबारा मैरिज होम ले गया तथा वहां पर मोबाइल से वीडियो बनाकर मुझसे कहलवाया गया कि मुझे किसी ने नहीं मारा। 

पीड़ित दलित किशोर शैलेश ने बताया कि किसी तरह जान बचाकर छिपकर वहां से भाग कर आए और घटना की जानकारी अपने भाई सुमित को दी। सुमित ने मंगलवार को थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। पीड़ित का कहना है अभी तक नहीं रिपोर्ट लिखी है और ना डाक्टरी परीक्षण कराया। 

थाना प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी का कहना है घटना के संबंध में तहरीर आई है जिसकी जांच की जा रही है जांच के बाद तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाएगा।