मैनपुरी: एक लाख का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर।
संवाददाता: रामकिशोर वर्मा
एक लाख का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर
मैनपुरी।जनपद मैनपुरी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस की कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मचा है जनपद के थाना एलाऊ क्षेत्र में आज मंगलवार की सुबह हाथरस जनपद क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी एक लाख के इनामी बदमाश की एसटीएफ आगरा और एलाऊ पुलिस से मुठभेड़ हो गयी जिसमें इनामिया बदमाश ढेर हो गया। मौके पर एएसपी सिटी अरुण कुमार सिंह,सीओ सिटी मुठभेड़ में शामिल रहे हैं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
जनपद के थाना एलाऊ क्षेत्र के तारापुर के पास मंगलवार की सुबह तड़के एसटीएफ आगरा और एलाऊ थानाध्यक्ष अवीनश त्यागी अपनी टीम के साथ हाथरस निवासी एक लाख के इनामी अपराधी की घेराबंदी करने पहुंचे। सूचना मिली थी कि हाथरस के गांव पहाड़पुर निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र तारापुर मार्ग पर देखा गया। अपराधी पर नजर पड़ते ही पुलिस ने घेराबंदी शुरू की। इस बीच इनामी ने टीम पर फायरिंग कर दी।
मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद एएसपी सिटी अरुण कुमार, सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मुठभेड़ के दौरान एक गोली जीतू के पेट में लगी और वह गिर गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मगर अस्पताल पहुंचने के दौरान उसकी मौत हो चुकी थी। एएसपी सिटी ने बताया कि जीतू पर हाथरस पुलिस की ओर से एक लाख रुपये का इनाम था। वह एक शातिर अपराधी था, उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।