इटावा/जसवंतनगर: कटेखेड़ा में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।
संवाददाता: अमीन भाई
कटेखेड़ा में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कीजसवंतनगर: ग्राम कटेखेड़ा निवासी 32 वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र राजेश कुमार ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि प्रवीण कुमार कुछ दिन से परेशान चल रहा था, क्योंकि उसकी पत्नी रूबी का बीमारी के कारण करीब 3 माह पूर्व निधन हो गया था। उसके 2 साल की एक पुत्री भी है।
Crimediaries9 The real Crimw Stories On YouTube
म्रतक के भाई हरपाल सिंह के अनुसार, प्रवीण कुमार अपने ससुराल सरायताल बढ़पुरा में एक दिन पहले गया था, जहां कुछ कहा-सुनी हो गई थी। इसी कारण उसने अपने घर पर आकर सोमवार की रात को घर के दूसरे मंजिल पर बने कमरे में जाकर साड़ी से पंखे में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।
मंगलवार सुबह पड़ोसी ने इस घटना की जानकारी मृतक की मां सुभाषिनी देवी को दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।