करहल/मैनपुरी: अग्निकांड की भेंट चढ़ी किराने की दूकान/लगभग तीन लाख का नुक़सान
संवाददाता: रामकिशोर वर्मा
अग्निकांड की भेंट चढ़ी किराने की दूकान/लगभग तीन लाख का नुक़सानपीड़ित दुकानदार ने मुआवजा की लगाईं गुहार
करहल,मैनपुरी।कस्वा करहल में आज रात फिर एक और अग्निकांड की घटना घटित हुई है बिजली के शार्ट सर्किट के चलते करहल के किशनी रोड स्थित एक परचूनी की दुकान अग्निकांड की भेंट चढ़ गई जिसमें लगभग तीन लाख रुपए का व्यावसायिक सामान जलकर नष्ट हो गया सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मचारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है पीड़ित ने शासन से मुआवजा की गुहार लगाई है
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
प्राप्त जानकारी के अनुसार करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम किरथुआ निवासी बृजेश कुमार पांडेय नगर मे की किशनी रोड पर किराये की दूकान में किराने परचूनी का कारोबार करते हैं दूकान स्वामी ब्रजेश कुमार पांडेय बीते देर शाम वह दुकान में ताला लगाकर अपने गांव किरथुआ में सोने के लिए गए थे
तभी पड़ोसियों ने रात 3:00 बजे परचूनी की दुकान से धुआं निकलता देखा तो आसपास हड़कंप मच गया पड़ोसियों ने तत्काल फोन पर दुकान स्वामी बृजेश कुमार को सूचना दी , जब तक दुकानदार गांव किरथुआ से करहल आ पाते पर तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी दुकान कि ताला खोलकर देखा तव तक दुकान का सारा सामान घी तेल डालडा मिर्च मसाला साबुन निरमा कूलर पंखा आदि अग्निकांड की भेंट चढ़ चुका था आज पड़ोस के लोगों ने पानी डालकर बमुश्किल आग बुझाईसूचना मिलते ही करहल उप जिलाधिकारी अंजली सिंह के निर्देश पर करहल लेखपाल अवनीश कुमार व राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे एवं अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन किया है
बिजली विभाग के अवर अभियंता ने भी मौक़े पर पहुंच निरीक्षण किया है पीड़ित दुकानदार बृजेश कुमार पांडेय का कहना कि बिजली के शार्ट सर्किट के चलते दुकान में अग्निकांड की घटना हुई है जिससे लगभग तीन लाख रुपये का व्यवसायिक सामान जलकर नष्ट हुआं है पीडित ब्रजेश कुमार पांडेय ने प्रशासन से मुआवजा देने की गुहार लगाई है