मैनपुरी: पीड़ितो व शोकाकुल परिवारो के बीच पहुंचे बिधायक तेज प्रताप।
संवाददाता: रामकिशोर वर्मा
पीड़ितो व शोकाकुल परिवारो के बीच पहुंचे बिधायक तेज प्रतापमैनपुरी
करहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व सांसद तेज़ प्रताप सिंह यादव आज कस्वा करहल पहुंचे हैं
जहां उन्होंने नगर के मोहल्ला काजी में शोकाकुल परिवार के बीच पहुंच विधायक तेज प्रताप सिंह यादव ने राजू शर्मा के आकस्मिक निधन पर जताया गहरा दुख जताया है शोक सम्बेदना जताते हुए शोकाकुल परिवारीजनो में बिनोद शर्मा अरुण शर्मा कमल शर्मा गुड्डू शर्मा अभिषेक शर्मा आदि को ढांढस बंधाया एव दुख की घड़ी में हर सम्भव मदद का आस्वासन दिया है
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
तत्पश्चात करहल के नवीन गल्ला मंडी स्थल पहुंच विधायक तेज प्रताप सिंह ने अग्निकांड की भेंट चढ़ी एक दर्जन से अधिक जली दूकानों का निरीक्षण किया एव पीड़ित दुकानदारों में जीवन यादव रामौतार यादव विनय कुमार राधेश्याम यादव मनोज जैन कबीर यादव , अंकित, राजाबाबू, गोपाल,आदि तमाम आढतियों से जानकारी ली है
विधायक तेज प्रताप सिंह यादव बोले --- चाहे स्वजनों का आकस्मिक निधन हो या अग्निकांड से पीड़ित गल्ला मंडी के दूकानदार ,दुख की हर घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है और समाजवादी पार्टी पीड़ित की हर सम्भव मदद करेगीइस दौरान बृज कुमार यादव सत्य प्रकाश यादव एडवोकेट रनवीर सिंह राना जितेंद्र यादव डिंपल इंद्रपाल सिंह यादव अरविंद यादव बंटू यादव धरणीधर जैन सुमेर जैन नेम सिंह यादव प्रधान प्रवेन्द यादव ब्रजमोहन सैनी सुबोध कुमार सर्राफ आदि तमाम लोग साथ मौजूद दिखे