मैनपुरी: आग की भेट चढ़ी एक दर्जन चबूतरा दूकान /लगभग 50 लाख का नुक़सान।
संवाददाता: रामकिशोर वर्मा
आग की भेट चढ़ी एक दर्जन चबूतरा दूकान /लगभग 50 लाख का नुक़सान
करहल के नवीन गल्ला मंडी में हुई घटना
मैनपुरी।जनपद के कस्वा करहल स्थित नवीन गल्ला मंडी में बीतीं रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई आग की लपटें उठती देख हड़कंप मच गया चौकीदारों ने रात तीन बजे दूकान आढ़तियों एवं फायर ब्रिगेड को तत्काल फोन पर चबूतरा दूकानो में आग लगने की सूचना दी , सूचना मिलते ही दूकानदार गल्ला मंडी की ओर दौड़ पड़े जब तक फायर ब्रिगेड की गाडिया आग बुझाने के लिए गल्ला मंडी में आ पाती तब तक आग बिकराल रुप ले चुकी थी आग सूचना पर पहुंची आधा दर्जन फायर बिग्रेड की गाड़ियां की कड़ी मशस्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक एक दर्जन आढ़तियों की चबूतरा दूकानो पर रखा लाखों रुपए का गेहूं अनाज व तमाम आवश्यक सामान दस्तावेज आग की भेंट चढ़ गये
गल्ला मंडी में आग लगने से लगभग 50 लाख रुपए का नुक़सान बताया जा रहा है उपजिलाधिकारी अंजली सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंच निरीक्षण किया है एव आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं
नवीन गल्ला मंडी में पानी की समुचित व्यवस्था ना होने से आढ़तियों में आक्रोश फ़ैला है आढ़तियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि नवीन गल्ला मंडी में आग बुझाने के लिए पानी की यदि व्यवस्था होती तो इतना बड़ा अग्निकांड ना होता समुचित समर पम्प हेडपंप की मांग आज की पूरी नहीं की गयी नवीन गल्ला मंडी के सभी आढ़तियों ने प्रशासन से पीड़ित दूकानदारो मुआवजा देने की मांग उठाईं है
गल्ला मंडी के पीड़ित व्यापारियों मे जीवन यादव आढतियां राधेश्याम यादव आढतियां कबीर यादव आढतियां मुहम्बद शहीद खां आढ़तिया मनोज जैन आढतियां आदि तमाम लोगों का कहना है कि पानी की समुचित व्यवस्था ना होने से बड़ी अग्निकांड की हुई है ऐसे में स्थानीय प्रशासन को समुचित कदम उठाते हुए पीड़ित दूकानदारो को मुआवजा दिलाना चाहिए बहराहल नवीन गल्ला मंडी में अग्निकांड की घटना से परिसर में कारोबार पूरे दिन ठप्प रहा