लखनऊ: मॉडल स्कूल की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले राज्यसभा सांसद बृजलाल।

 संवाददाता: सुघर सिंह सैफई

मॉडल स्कूल की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले राज्यसभा सांसद बृजलाल 

मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल की स्थापना को लेकर योगी से मिले बृजलाल 

लखनऊ । राज्यसभा सांसद बृजलाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर जनपद सिद्धार्थनगर में न्याय पंचायत टेकनार में मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल की स्थापना करने की मांग की है। 

Crimediaries9 the real crime stories on YouTube

Plzz subscribe the channel for more videos

राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। मुख्यमंत्री को दिए पत्र में बृजलाल ने बताया कि ग्राम गुजरौलिया खालसा, न्याय पंचायत-टेकनार, ब्लॉक शोहरतगढ़ जिला सिद्धार्थनगर में आता है। इस न्याय पंचायत में गांव गुजरौलिया खालसा, गुजरौलिया ग्रांट, मुड़िला बुजुर्ग, मुड़िला खुर्द, कपिया ग्रांट, कपिया खालसा, कौंवा, पकड़ी, नवढ़िहवा ग्राम सभायें आती हैं। ये गांव नेपाल की सीमा से मात्र 4-5 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां जिला परिषद स्कूलों को छोड़कर अच्छे स्कूल नहीं है, जहां इस पिछड़े क्षेत्र के बच्चे गुणवत्ता युक्त शिक्षा ग्रहण कर सकें। ये ग्राम सभाएं चिल्हिया बर्डपुर रोड पर हैं। इसलिए न्याय पंचायत टेकनार के चिल्हिया-बर्डपुर रोड़ के किनारे मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल स्थापित करने की कृपा करें।