जसवंतनगर/इटावा: गली से गाड़ी निकालने के विवाद में चार दबंगों ने की मारपीट, चाचा की हालत गंभीर

चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा

मनोज कुमार

     घायल दीपेंद्र
गली से गाड़ी निकालने के विवाद में चार दबंगों ने की मारपीट, चाचा की हालत गंभीर

जसवंतनगर :थाना क्षेत्र के ग्राम सुगन्धनगर में गली से गाड़ी निकालने को लेकर हुए विवाद में गांव के चार दबंगों ने चाचा-भतीजे के साथ जमकर मारपीट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल चाचा को पहले सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया।

  उक्त गांव निवासी दीपेंद्र ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह गाड़ी लेकर सड़क से निकल रहे थे, तभी गांव के ही जीवन सिंह, मनीष, मोहित और संजय ने रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में उनके चाचा संपत सिंह और एक अन्य साथी को गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद परिजनों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकीय परीक्षण के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।