जसवंतनगर/इटावा: दबंगों की मारपीट से महिला, बेटी व भाई घायल, एनसीआर से असंतुष्ट पीड़िता ने सीओ से लगाई गुहार।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा
मनोज कुमार
दबंगों की मारपीट से महिला, बेटी व भाई घायल, एनसीआर से असंतुष्ट पीड़िता ने सीओ से लगाई गुहार।जसवंतनगर/इटावा। बलरई थाना क्षेत्र के ग्राम कोकावली में दबंगों द्वारा एक महिला, उसकी पुत्री और भाई के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में महिला की पुत्री और भाई को सिर में चोटें आई हैं। प्रारंभिक स्तर पर पुलिस द्वारा केवल एनसीआर दर्ज किए जाने से असंतुष्ट पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
पीड़िता रीना देवी ने बताया कि रविवार शाम वह अपने मायके मैनपुरी से लौटकर अपने गांव कोकावली पहुंची थी। उसके साथ उसकी पुत्री खुशबू और भाई सुखबीर भी थे। जैसे ही वह घर के दरवाजे पर पहुंची, पड़ोसी वहां आ गया और जबरन मिट्टी डालने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। गालियां देने से मना करने पर उसकी पत्नी भी मौके पर आ गई और कुछ अन्य लोगों को बुला लिया।
Crimediaries9 The real crime stories on Youtube
आरोप है कि इसके बाद सभी ने मिलकर रीना देवी, उसकी पुत्री और भाई के साथ मारपीट की। मारपीट में खुशबू और सुखबीर के सिर में गंभीर चोटें आईं। पीड़िता का कहना है कि सूचना देने पर पुलिस ने केवल गाली-गलौज की एनसीआर दर्ज की, जिससे वह संतुष्ट नहीं हुई।
इसके बाद पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया। सीओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस को उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
