इटावा: अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा
लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर की गई दबिश में गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
गिरफ्तार अभियुक्तसोनू यादव उर्फ इन्द्रपाल सिंह, गुलशन उर्फ गुल्ला, दीपक यादव उर्फ छोटू, नन्दनी यादव, अमित, अभिषेक यादव उर्फ गोलू, शिवा मिस्त्री,हिमांशु यादव, अनुज यादव, संदीप कटेरिया और रामबाबू यादव उर्फ सोनू आदि अधिकांश अभियुक्त मैनपुरी व इटावा जनपद के निवासी हैं।
बड़ी सफलता हासिल करने वाली थाना सैफई पुलिस टीम को एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने 25 हजार नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नए साल में अपराधियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।
बरामदगी का बड़ा जखीरा
1 अवैध तमंचा (315 बोर),
2 जिंदा कारतूस (315 बोर),
2 अवैध चाकू,12 मोटरसाइकिलें (भिन्न-भिन्न कंपनियों की),1 मोटरसाइकिल पुर्जों की हालत में,1 मोटरसाइकिल का इंजन,
