नई दिल्ली: 8वें वेतन आयोग की प्रभावी तारीख 1 जनवरी 2026 ही मानी
सरकार ने यह साफ कर दिया है कि 8वें वेतन आयोग की प्रभावी तारीख 1 जनवरी 2026 ही मानी जाएगी. इसका मतलब यह है कि नई सैलरी जब भी लागू होगी उसकी गणना इसी तारीख से होगी. यही वजह है कि कर्मचारी एरियर को लेकर काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. हालांकि प्रभावी तारीख और असल में सैलरी मिलने की तारीख अलग अलग होती है. पहले भी ऐसा हो चुका है कि बढ़ी हुई सैलरी बाद में मिली.
Tags:
नई दिल्ली
