इटावा: महिला ने लगाया थानाध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा
महिला ने लगाया थानाध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप।इटावा: चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मूंज निवासिनी बिनीता देवी पत्नी महेश चंद्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि दिनांक 24 दिसंबर 2025 को समय करीब 5,30 बजे मेरा पुत्र अर्जेस कुमार अपनी फसल को गायों से से बचाने के लिए खेतों पर गया हुआ था तभी खेत पर गुलशन, गौरव, पुत्र राजेश कुमार,राजेश पुत्र दया राम अपनी मरी हुई बकरी मेरे खेत में लगा रहे थे तो मेरे बेटे अर्जेस ने उन्हें रोका तो गुलशन,गौरव,और राजेश तीनों मिलकर मेरे बेटे अर्जेस को मारने लगे जिससे उसके सिर एवं अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई जैसे ही मुझे जानकारी हुई मैं भी घटनास्थल पर पहुंची तो राजेश और उसके दोनों लड़के मुझे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए राजेश ने तो मुझे गाली देते हुए जमीन पर गिरा दिया और दोनों लड़के मुझे मरने लगे जिससे मेरे कपड़े तीतर-वितर हो गए और मेरी लज्जा भंग हो गई महोदय जब वो अपनी मरी हुई बकरी को लगाने आए थे तब साथ में फावड़ा तथा कुल्हाड़ी तथा अन्य धारदार हथियार लेकर आए थे जिससे राजेश तथा दोनों लड़कों ने दो बार हथियारों से मुझ पर वार किया तो मेरे इधर-उधर हो जाने से और मेरे बेटे का बचाव किया।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
महोदय तब तक गांव के कुछ पड़ोसी लोग आ गए इसलिए मैं बच गई नहीं तो मेरे बेटे की वो दोनों लड़के तथा राजेश हत्या करना चाहते हैं।
हमने पूर्व में भी इनके खिलाफ शिकायत की थी जिसे दरोगा पीर मोहम्मद ने समझौता करवा दिया था महोदय मेरे पति घर पर नहीं थे घटना की पूर्ण जानकारी 112 नंबर पर डायल कर बताई गई थी राजेश के परिवार वाले मुझे थाने में नहीं आने दे रहे थाना अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह तथा हलका इंचार्ज पीर मोहम्मद थाना चौबिया तथा प्रदीप यादव पीके निवासी ग्राम छतरपुर ये तीनों लोग मिलकर पूर्व थाना अध्यक्ष मंसूर अहमद पर बलवीर सिंह जाटव द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था उसी केस में राजीनामा करने के लिए और गवाहों को दबाव में लेने के लिए थाना अध्यक्ष महेंद्र पाल ने पीड़िता का मुकदमा दर्ज न करके उल्टा उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जबकि वो लोग घटना स्थल पर भी नहीं थे ।
उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया।
महोदय प्रार्थनी व अन्य महिला प्रार्थना पत्र लेकर थाने गई तो थाना इंचार्ज महेंद्र पाल एवं दरोगा पीर मोहम्मद द्वारा भद्दी भद्दी गालियां देकर थाने से भगा दिया और कहा कि बलबीर सिंह जाटव ने जो मंसूर अहमद पर जो केस किया था उसमें राजी नामा करो नहीं तो सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखवा दूंगा। श्रीमान जी एस ओ महेंद्र पाल सिंह, दरोगा पीर मोहम्मद, प्रदीप यादव, पूर्व थानाध्यक्ष मंसूर अहमद ,राजेश, गौरव और गुलशन एवं अन्य लोग मिलकर मेरे परिवार पर फर्जी मुकदमे लगाकर फंसा सकते हैं और मेरी हत्या कर सकते हैं श्रीमान जी से निवेदन है कि उपरोक्त एस ओ महेंद्र पाल सिंह , दरोगा पीर मोहम्मद प्रदीप यादव, मंसूर अहमद, राजेश गौरव, गुलशन, एवं अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
