देवघर: हरे कृष्ण केन्द्र, देवधर ने गीता मैराथन के पावन अवसर पर श्री मद् भगवद् गीता पुस्तक का किया वितरण

 

हरे कृष्ण केन्द्र, देवधर ने गीता मैराथन के पावन अवसर पर श्री मद् भगवद् गीता पुस्तक का किया वितरण

देवघर। स्थानीय विरॉय मॉल (पूर्व बिग बाजार) मुख्य द्वार पर सनातन धर्म के उत्थान के लिए जगतगुरु श्रीला प्रभु पाद जी की प्रेरणा से तुलसी दिवस व गीता जयंती एवं गीता मैराथन के पावन अवसर पर हरें कृष्ण केन्द्र' के सौजन्य से श्री भगवद् गीता पुस्तक का वितरण प्रभु श्री रूपानुगादास जी एवं उनके अनुयात्रियों द्वारा किया गया।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

 मौके पर श्री रूपानुगादास ने कहा कि भक्त गीता वितरण के इस महान यज्ञ में सहभागी बने एवं भगवान श्री कृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त करें और अपने जीवन को धन्य करें। कहा गया है कि जो मेरी महिमा का संदेश दूसरों तक पहुँचाता है, इस संसार में उससे अधिक प्रिय कोई सेवक मुझे नहीं है, और न ही कभी कोई उससे अधिक प्रिय होगा।"