जसवंतनगर/इटावा: नववर्ष पर शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं थाना प्रभारी कमल भाटी ने की अपील।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा

मनोज कुमार

जसवंतनगर थाना प्रभारी कमल भाटी ने नववर्ष के अवसर पर नगरवासियों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने विशेष रूप से 31 दिसंबर की शाम और नववर्ष के दिन शराब पीकर वाहन न चलाने तथा किसी भी प्रकार के हुड़दंग से दूर रहने का आग्रह किया।

थाना प्रभारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों और सार्वजनिक शांति में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि वे बाइक पर स्टंटबाजी, तेज रफ्तार से वाहन चलाने, नशे की हालत में गाड़ी चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने से बचें।

कमल भाटी ने जानकारी दी कि नववर्ष के दौरान पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अंत में, प्रभारी निरीक्षक कमल भाटी ने नगरवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और सहयोग की अपील की, ताकि नववर्ष शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके।