इटावा/जसवंतनगर: घरेलू हिंसा मामले में महिला की काउंसलिंग, शराबी पति पर प्रताड़ना के आरोप।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा,

मनोज कुमार,

घरेलू हिंसा मामले में महिला की काउंसलिंग, शराबी पति पर प्रताड़ना के आरोप

जसवंतनगर/इटावा। नगर में घरेलू हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक विवाहिता ने अपने पति पर शराब के नशे में मारपीट, गाली-गलौज और प्रताड़ना करने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को प्रार्थना पत्र सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच, कानूनी कार्रवाई और नाबालिग बच्चों की सुरक्षा की मांग की है।

               पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी लगभग 11 वर्ष पूर्व हुई थी और उसके दो नाबालिग बच्चे हैं। आरोप है कि 12 दिसंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे पति शराब के नशे में घर आया और मामूली विवाद को लेकर बेरहमी से मारपीट की। महिला का कहना है कि पति रोजाना शराब पीकर देर रात घर लौटता है और बच्चों के सामने अमानवीय व्यवहार करता है, जिससे बच्चे मानसिक रूप से आहत हो रहे हैं।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

              पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के बाद उसे घर से निकाल दिया गया और प्रभावशाली लोगों के सहारे पति दोनों नाबालिग बच्चों को जबरन अपने साथ ले गया, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

              तहरीर के आधार पर थाना स्थित महिला हेल्प डेस्क पर बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी वंदना भदौरिया, श्रम परिवर्तन अधिकारी अशोक कुमार पांडेय, समाज कल्याण विभाग के पंकज कुमार तथा  कुमारी नीरज द्वारा पीड़िता की काउंसलिंग कराई गई। काउंसलिंग के दौरान पीड़िता संतुष्ट नजर आई।

               अधिकारियों ने सीडब्ल्यूसी में आवेदन दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू की है, जहां बच्चों के बयान के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।