जसवंतनगर/इटावा: धर्मनगरी जसवंतनगर में पार्श्वनाथ व चंद्रप्रभु भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा
मनोज कुमार
धर्मनगरी जसवंतनगर में पार्श्वनाथ व चंद्रप्रभु भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
जसवंतनगर। धर्मनगरी जसवंतनगर में भगवान पार्श्वनाथ एवं चंद्रप्रभु भगवान का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर प्रातःकाल से ही जैन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अभिषेक, शांतिधारा एवं धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ।
नगर में भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया, इस अवसर पर नवीन रथ का उद्घाटन मणिकांत एकांश जैन द्वारा किया गया, जबकि प्रथम आरती अतिशय नमो जैन ने संपन्न कराई।नवीन रथ पर भगवान पार्श्वनाथ श्रीजी विराजमान रहे। रथ पर अनिल कुमार नलिन जैन, सारथी अनुपम लक्ष्य जैन, कुबेर इंद्र आयुष जैन व श्रेय जैन, जिनवाणी राजकमल व चिराग जैन तथा क्रमशः चार इंद्र के रूप में आशीष–अक्षांश जैन, महेश–पंकज जैन, राजेश–रोहित जैन एवं अरविंद–शुभम जैन रहे।
वहीं प्राचीन रथ पर अरविंद–शुभम जैन, सारथी मनोज–प्रखर जैन, कुबेर संजय–उत्कर्ष जैन तथा इंद्र अशोक–सचिन जैन, प्रदीप–अतुल जैन, नीरज जैन व महेंद्र–आशुतोष जैन की सहभागिता रही।रथयात्रा में छह घोड़े, तीन आकर्षक झांकियां शामिल रहीं, जिनमें कमठ द्वारा भगवान पार्श्वनाथ पर किए गए उपसर्ग का दृश्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।पर्यावरण की झांकी,जन्मोत्सव पर पाण्डुकशिला पर अभिषेक होता हुआ आदि
इटावा के दो प्रसिद्ध कर्णप्रिय, मधुर सुरों वाले बैंड की धुनों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही भागड़ा बैंड एवं दो साही बग्गियों में जिनवाणी के साथ श्रद्धालु चलते रहे।नगरवासियों ने द्वार-द्वार भगवान के रथ पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। महिलाओं और बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। रथयात्रा पार्श्वनाथ जैन मंदिर से प्रारंभ होकर बिलैया मठ, बढ़ा चौराहा, छोटा चौराहा, सदर बाजार, लुधपुरा मंदिर, पंसारी बाजार होते हुए पुनः जैन मंदिर पर संपन्न हुई।
रथयात्रा के पश्चात भगवान पार्श्वनाथ एवं चंद्रप्रभु भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें विशाल जैन ‘रौकी’ एवं मोहित जैन ने अपने अमूल्य समय से भोजन व्यवस्था को सुव्यवस्थित रूप से संभाला।कार्यक्रम के सफल आयोजन में अंकित जैन, आशीष जैन, आराध्य जैन एवं निकेतन जैन के योगदान की उपस्थित जनसमुदाय ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। हिन्दू धर्म के अनुयाइयों ने भी जिसमें सपा नगरध्यक्ष राहुल गुप्ता, विनोद यादव, सोनू यादव, वरिष्ठ सभासद राजीव यादव पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष हाजी अहसान मियाँ भी उपस्थिति सराहनीय रही.सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह एवं थाना प्रभारी निरीक्षक क़स्बा इंचार्ज मनीष कुमार पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संभाला।


