इटावा/जसवंतनगर: बदायूं सांसद जसवंतनगर पहुँचे।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा

मनोज कुमार

बदायूं सांसद जसवंतनगर पहुँचे.

विदित हो कि कल दिनांक 26.12.2025 को इजरार अहमद उम्र लगभग 50 वर्ष का इंतकाल हो गया था. जिनका दफीना कल ही कर दिया गया था. जैसे ही ये खबर सांसद आदित्य यादव ने सुनी तो बो अपने को रोक नहीं पाये और तुरंत ही लगभग 12 बजे शहर मे आ पधारे जिनका बस स्टैंड चौराहे पर बिधयाक प्रतिनिधि अजेंद्र गौर, और नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने आगमानी की.

उनके आने की सूचना जैसे ही सपा नेताओं और कार्य कर्ताओं ने सुनी तो बो भी इसरार अहमद के घर की तरफ दौड़ पड़े.
बड़ी संख्या मे कार्यकर्ताओं के साथ सांसद आदित्य यादव ने मरहूम इसरार अहमद के भाइयों रियाजुद्दीन, नियाजुद्दीन, ससुर मो. सईद को सात्वना प्रदान की.कुछ देर ठहरने के बाद मो. अकरम के घर पर भी पहुँचे. विदित हो कि मो. अकरम की माता ज़ी का इंतकाल 24:12:2025 को हो गया था.
वहाँ इलत्मास अहमद,राशिद सिद्दकी.मो. शाजिद जुबेद, मो. लईक,को सांत्वना प्रदान की.

बीते दिवस भी सांसद आदित्य यादव ने कई जगह शोक संबेदनाये दी थीं.

उनके साथ, विधायक प्रतिनिध अजेंद्र गौर , सपा जिला सचिव एवं पूर्ब सभासद सुनील यादव, सपा नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता,

सुधीर यादव सभासद, मोनू झा,सभासद कमल पाल,सभासद संजय चिक सभासद, दिवाकर सभासद. गुड्डू शाक्य सभासद खन्ना यादव,अनुज मोंटी यादव मो. उवैश,,आदि गणमान्य लोग उपस्थिति रहे.