इटावा: मुंगेरीलाल के सपने ना देखे सपा: भाजपा विधायक सरिता भदौरिया।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा
इटावा। उत्तर प्रदेश में भाजपा के ब्राह्मण विधायकों की बैठक के बाद प्रदेश की राजनीति में तरह तरह की चर्चाएं और कयास लगाए जा रहे हैं। इन चर्चाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी की इटावा सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने साफ कहा है कि प्रदेश में सब कुछ सामान्य है और योगी सरकार को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीउन्होंने इन अटकलों को बेवजह बताया और कहा कि इसे मीडिया बढ़ा चढ़ाकर दिखा रही है। भाजपा विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि किसी वर्ग विशेष के विधायकों की बैठक कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी अलग अलग समाज और वर्ग के विधायक आपस में बैठते रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण विधायकों की बैठक को राजनीतिक संकट से जोड़ना गलत है और इसका सरकार की स्थिरता से कोई लेना देना नहीं है।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
सरिता भदौरिया ने कहा कि इन बैठकों को लेकर जो माहौल बनाया जा रहा है, वह पूरी तरह मीडिया की देन है। उन्होंने बताया कि वह स्वयं ठाकुर वर्ग की बैठकों में शामिल हो चुकी हैं, जहां परिवार में शादी ब्याह और सामाजिक विषयों पर सामान्य चर्चा होती है। ऐसे में ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर सवाल उठाना समझ से परे है
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ब्राह्मण वर्ग के विधायकों को अपनी ओर लाने के मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है। जो कभी पूरे नहीं होंगे। लेकिन भाजपा के सभी विधायक सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं। सरिता भदौरिया ने दो टूक कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह सुरक्षित है और सरकार को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है।
