इटावा/जसवंतनगर: अतिक्रमण और यातायात नियम तोड़ने वालों पर जसवंतनगर पुलिस का सख्त अभियान।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा
मनोज कुमार
अतिक्रमण और यातायात नियम तोड़ने वालों पर जसवंतनगर पुलिस का सख्त अभियानरविवार को यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने एवं नगर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के साथ-साथ अतिक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से थाना प्रभारी निरीक्षक कमल भाटी के निर्देशन में जसवंतनगर पुलिस द्वारा एक व्यापक अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत बस स्टैंड, बड़ा चौराहा एवं फक्कडपुरा क्षेत्र में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण के कारण उत्पन्न जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस द्वारा सख्ती बरती गई। अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित करने वालों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ई-चालान की कार्रवाई की गई।कार्रवाई के दौरान लगभग 75,000 रुपये के चालान काटे गए, 50 वाहनों के चालान किए गए तथा नियमों का गंभीर उल्लंघन करने पर 6 वाहनों को सीज किया गया। पुलिस ने दुकानदारों एवं वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि सड़क पर अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वालों के विरुद्ध आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें तथा सड़क पर अतिक्रमण न करें, जिससे नगर में आवागमन सुचारू बना रहे।
Tags:
इटावा

