जसवंतनगर/इटावा: बदायू सांसद आदित्य यादब शोक संवेदनाएं व्यक्त करने जसवंत नगर पहुंचे।

चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा

मनोज कुमार

जसवंतनगर/इटावा

बदायू सांसद आदित्य यादब शोक संवेदनाएं व्यक्त करने जसवंत नगर पहुंचे 

आज शाम लगभग 2 बजे के करीव बदायूं सांसद आदित्य यादब उर्फ़ अंकुर यादव ग्राम सिस हाट पहुँचे. सबसे पहले सांसद रामवीर सिंह यादव की चक्की पर पधारे. वहाँ पर उनका शैलेन्द्र यादव, पूर्व प्रधान हनुमंत सिंह यादव, संदीप यादव, जितेंद्र कुमार, सिपाही राम, राम पाल, राहुल गुप्ता, अजेंद्र गौर, खन्ना यादव, के पी यादव, जितेंद्र यादव, राम खिलाडी, संजू एलम, जौजी आदि सपा नेताओं ने उनका स्वागत सत्कार किया. उसके बाद आदित्य यादव दिबंगत स्व. संजीव यादव बी. डी.सी. ग्राम सिसहाट व स्व.गंभीर सिंह यादव के घर जाकर शोक संबेदना व्यक्त की.

उसके बाद (अहीर टोला) कहरउआ मोहल्ला में स्व. विनोद कश्यप के घर जाकर शोक संबेदना व्यक्त की. 

इस मौके पर सांसद ने कहा जो लोग इस फानी दुनियाँ से कूच कर गये है. उन्हें हम अपनी बिनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है. तथा ईश्वर से प्रार्थना करते है कि जाने बालों के परिवारी जनों को आ पड़ी इस दुःख की घड़ी में दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.हमारी पार्टी और हम सदैव इनके साथ थे और भविष्य में भी साथ रहेंगे. ये लोग अपने को अनाथ और असहाय कतई ना समझें.

इस मोके पर स्व. विनोद के भाई दीवान सिंह व देशराज सिंह उपस्थिति रहे.

इसके अलावा मुकेश सभासद, बबलू सभासद, भागीरथ उर्फ़ करू, धर्मेद्र यादव, चेयरमेन, दिलीप कुमार, सुनील यादव पूर्ब सभासद, सतीश यादव, गंभीर सिंह. आदि मुख्य रूप से उपस्थिति रहे.

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube 

Plzzz subscribe the channel for more videos