इटावा/जसवन्तनगर: गांधी के देश में गांधी के बताए हुए रास्ते पर चलने की आवश्यकता: सर्व सेवा संघ।
संवाददाता: मोहम्मद आमीन
गांधी के देश में गांधी के बताए हुए रास्ते पर चलने की आवश्यकता: सर्व सेवा संघइटावा/जसवन्तनगर। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सराय भूपत कटेखेड़ा में राजघाट वाराणसी से जंतरमंतर दिल्ली तक गांधी पदयात्रा का विजडम एकेडमी स्कूल सराय भूपत में नरेश डीलर टीटू यादव दिलीप यादव ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस दौरान सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह ने कहा कि गांधी के देश में गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु सर्व सेवा संघ कांग्रेस द्वारा संविधान, लोकतंत्र और विरासत के लिए एक कदम गांधी के साथ पदयात्रा का लक्ष्य रखा गया ,यह एक ऐसी पदयात्रा है जो एक बार पुनः गांधी की दांडी यात्रा का आभास कराती है ।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा 2 अक्टूबर वाराणसी राजघाट से 26 नवंबर 2025 जंतरमंतर दिल्ली तक चलने वाली यात्रा में सम्मिलित पदयात्रा है।इन 57 दिनों में लगभग 1000 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय करेंगे । इस पैदल यात्रा का मकसद देश में बढ़ते भ्रष्टाचार, अत्याचार ,धार्मिक उन्माद ,संविधान के प्रति जागरूकता एवं बिगड़ते भाईचारे और सौहार्द को पुनः स्थापित करके लोगों के दिलों में एक दूसरे के प्रति प्रेम और सम्मान का भाव उत्पन्न करने के लिए प्रयासरत है ।यह पदयात्रा अपने आप में एक ऐतिहासिक पदयात्रा है उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र ,कर्नाटक ,बिहार, आंध्र प्रदेश,उड़ीसा ,राजस्थान ,तमिलनाडु, सहित 22 राज्यों के लोग इस पदयात्रा में पैदल चलकर एक दूसरे के सहपाठी बने हुए हैं ।
Crimediaries9 The real crime stories on Youtube
आज सराय भूपत जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम सराय भूपत कटेखेड़ा में विश्राम करके और यहां के लोगों का प्यार सम्मान लेकर हम यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं ।यह यात्रा दिल्ली जंतर मंतर तक जाएगी ।
इस अवसर पर हमारे साथ चंदन पाल, रामधीरज , उत्तर प्रदेश सर्वोदय पार्टी के अध्यक्ष डॉ मोड़ानी, आशुतोष तिवारी जिला अध्यक्ष इटावा कांग्रेस, बृजपाल यादव टीटू , नरेश यादव डीलर, साइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दिलीप यादव बबलू यादव आशीष यादव , सौरभ सविता , मोनू डीलर, शेलू यादव रामोतार,इंसानी भाईचारा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आमीन भाई आदि लोगों का हमें बहुत प्यार और सहयोग मिला।

