सैफई/इटावा: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव जल्द परिणय सूत्र में बंधेंगे

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270


सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव जल्द परिणय सूत्र में बंधेंगे।

सैफई/इटावा। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चचेरे भाई, मुलायम परिवार के युवराज आर्यन यादव 25 नवंबर को परिणय सूत्र में बंधने जा रहे है। उनकी शादी लद्दाख की सेरिंग से होने जा रही है। रिंग सेरेमनी 15 दिसंबर 2024 को दिल्ली में हो चुकी है और मार्च 2025 में शादी थी लेकिन जनवरी 2025 में आर्यन के पिता व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव के निधन के बाद शादी टाल दी गयी थी शादी 25 नवंबर सैफई में होगी आर्यन की दुल्हन सेरिंग हैं, जो लद्दाख की रहने वाली हैं। वह दिल्ली हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही है। सेरिंग के पिता ठेकेदार व कारोबारी है

Crimediaries9 The real crime stories On YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

            आर्यन की प्रारंभिक शिक्षा इटावा में हुई है। इसके बाद कक्षा 7 से 12 तक की पढ़ाई उन्होंने डीपीएस नोएडा से की। कुछ समय तक दिल्ली यूनीवर्सिटी में बीकॉम आनर्स की पढ़ाई की। लेकिन बाद में बीएससी इन बिजनेस करने के लिए कारडिफ यूनिवर्सिटी, यूके चले गए। वर्ष 2015 से 2018 तक की पढ़ाई इंग्लैंड में पूरी की। इसके बाद 2019 में आस्ट्रेलिया की यूूनीवर्सिटी ऑफ सिडनी से मास्टर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की। इसी यूनीवर्सिटी में उनके चचेरे भाई और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी पढ़ाई कर चुके हैं। आर्यन की मां प्रेमलता यादव इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। व बड़े भाई अंशुल यादव वर्तमान में इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।

          शादी समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व मैनपुरी सांसद डिंपल यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव सांसद प्रो. रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव विधायक शिवपाल सिंह यादव, सांसद बदायूं आदित्य यादव, सांसद आजमगढ़ धर्मेंद्र यादव, सांसद फिरोजाबाद अक्षय यादव, करहल विधायक तेज प्रताप यादव, सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव अनुराग यादव आदि शामिल होंगे