जसवंतनगर/इटावा: भीखनपुर निवासी किसान के खाते से ठगी कर उड़ाए ₹4500, अज्ञात युवक फरार

चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606



भीखनपुर निवासी किसान के खाते से ठगी कर उड़ाए ₹4500, अज्ञात युवक फरार

जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम भीखनपुर में एक किसान के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ग्रामीण लाल सिंह पुत्र अर्जुन सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनका खाता उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, जसवंतनगर में संचालित है, जिसमें ₹4500 मौजूद थे। सोमवार सुबह जब वह खेत में चारा लेने गए थे, तभी एक अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा। उसने किसान से पूछा कि उनकी किसान सम्मान निधि की किस्त आई है या नहीं। लाल सिंह के इनकार करने पर युवक ने आधार की जांच करने का झांसा देकर उनका आधार कार्ड मांग लिया।

पीड़ित के अनुसार, युवक ने मशीन निकालकर जबरन अंगूठा लगवाया और बताया कि किस्त अभी नहीं आई है। इसके बाद वह इटावा की ओर चला गया। लाल सिंह जब बैंक पहुंचे तो उनके खाते से ₹4500 निकाले जा चुके थे। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई।

थाना अध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ग्रामीणों से अपील कर रही है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को आधार या अंगूठा न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।