जसवंतनगर/इटावा: NH2 पर दुर्घटना बाला कट किया गया बंद।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
जसवंतनगर/इटावा। डीएम के निर्देश पर हाईवे के अति संवेदनशील दुर्घटनाग्रस्त कट को आखिरकार बंद कर दिया गया है। सराय भूपत क्रॉसिंग के पास बने इस कट पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं ने प्रशासन को कठोर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। एनएचएआई और पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर कट को कंक्रीट बैरियर लगाकर स्थायी रूप से बंद करवाया।इंसिडेंट मैनेजर सुनीत चौहान ने बताया कि सराय भूपत क्रॉसिंग के समीप यह कट हाईवे का सबसे अधिक हादसाग्रस्त हिस्सा बन गया था। हाईवे अथॉरिटी के नियमों के अनुसार जिला प्रशासन ने इसे ‘प्राथमिकता’ पर लेते हुए बंद करने का आदेश जारी किया था। सुनीत चौहान ने बताया कि अब छोटे वाहनों को लगभग 500 मीटर आगे सर्विस रोड के किनारे से होकर ओवरब्रिज के नीचे बने अंडरपास के जरिए वापस मुड़ना होगा। वहीं बड़े वाहनों को इटावा की दिशा से आईटीआई चौराहे से मुड़कर या डीएम चौराहा होते हुए ही झांसी, ग्वालियर या सराय भूपत की तरफ जाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जहां चेतावनी या दिशा-निर्देशन बोर्ड नहीं लगे हैं, वहां शीघ्र ही संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि वाहनों को रास्ते की पूरी जानकारी पहले से मिल सके और भ्रम की स्थिति न बने।
Crimediaries9 The real crime stories on Youtube
कट बंद कराने के दौरान मौजूद रहीं क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह ने बताया कि यह जगह बेहद संवेदनशील थी और लगातार दुर्घटनाएं हो रही थीं। ऐसे में इस कट को बंद करना जरूरी था। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “सबसे पहले प्राथमिकता लोगों की जान बचाने की होती है, आने-जाने की असुविधा बाद का विषय है। ”वहीं सागर होटल के मैनेजर अनिल कुमार ने कहा कि कट बंद होने से होटल पर आने-जाने में काफी दिक्कत होगी। उन्होंने मांग की कि प्रशासन ऐसी व्यवस्था करे जिससे स्थानीय लोगों और व्यवसायियों को परेशानी न उठानी पड़े।कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष कमल भाटी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
