इटावा/जसवंतनगर: SIR के माध्यम से सपा समर्थकों को रोकने की साजिश: सपा जिलाध्यक्ष

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606

जसवंतनगर में बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार बबलू शाक्य ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एसआईआर (स्पेशल इनरोलमेंट रिव्यू) के माध्यम से साजिश रच रही है।
उनकी मंशा पात्र मतदाताओं, विशेषकर समाजवादी पार्टी के समर्थकों को मतदान से वंचित करना है। श्री शाक्य ने सभी कार्यकर्ताओं से नए मतदाता बनाने के काम को गंभीरता से लेने और इसमें पूरी तरह जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी की है।
जनता के बीच समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने के साथ-साथ अपनी भाषा और व्यवहार से जीत का माहौल बनाना होगा। उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव को लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए महत्वपूर्ण बताया, जिससे आरक्षण और पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों को उनका हक व सम्मान मिल सके।

नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता
इस दौरान नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश को 'जंगलराज' में बदल दिया है। प्रदेश में कानून का राज नहीं रह गया है। महंगाई से जनता परेशान है और जीएसटी ने व्यापार चौपट कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाएं और बच्चियां रोज अपमानित हो रही हैं, शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है और विकास ठप है।
राहुल गुप्ता के अनुसार SIR 

ये गणना प्रपत्र आपके नाम का आपके #BLO के पास होगा इसे आपको BLO से लेना है इसमें रंगीन फोटो लगा के इसको भर के 4-12-2025 तक जमा करना है अगर आप ऐसा नहीं कर पाए तो आप का #वोट वोटर लिस्ट से कट जायेगा!

वोटर्स को A, B, C, D केटेगरी मे बाँटा गया है.

A- जिनका नाम 2003 कि वोटर लिस्ट में है उन्हें कोई दस्तावेज नहीं देना है उन्हें ये फॉर्म में 2003 व 2025 का वोटर लिस्ट डाटा भाग संख्या क्रमांक भर कर रंगीन फोटो लगा के देना है 2003 कि वोटर लिस्ट आपके BLO के पास है बस आपको याद रखना है आपने 2003 में कहाँ वोट डाला था 

B- जिनका नाम 2003 कि वोटर लिस्ट में नहीं है जिनका जन्म 1-07-1987 के पूर्व हुआ मतलब आज कि तारीख में 38 वर्ष या उससे ऊपर है जिनका नाम 2025 कि लिस्ट में तो है परन्तु 2003 कि वोटर लिस्ट में नहीं है ऐसे वोटर को आपने पिता या माता कि 2003 कि वोटर लिस्ट कि भाग संख्या क्रमांक और अपने जन्म स्थान प्रमाणित करने के लिए बताएं गए 11 दस्तावेज में से कोई भी दस्तावेज लगाना होगा 

C- जिनका जन्म 1-02-1987 से 2-12-2004 के बीच में हुआ है ऐसे मतदाता आज कि तारीख में 20 वर्ष से 38 वर्ष के है उनका नाम 2025 कि लिस्ट में तो है लेकिन 2003 कि लिस्ट में नहीं है ऐसे वोटर को अपने माता या पिता/पति कि 2003 कि वोटर लिस्ट कि भाग संख्या क्रमांक और माता या पिता /पति और अपने जन्म स्थान प्रमाणित करने के लिए बताए गए 11 दस्तावेज में कोई भी दस्तावेज लगाने होंगे 
D- जिनका जन्म 2-12-2004 के बाद हुआ जो आज कि तारीख में 18-20 वर्ष के होंगे 

उन्हे माता पिता कि 2003 कि वोटर लिस्ट कि भाग संख्या और क्रमांक और अपने पिता अपनी माता और अपना जन्मस्थान जन्मतिथि साबित करने के लिए बताएं गए 11 दस्तावेजों में से कोई भी दस्तावेज लगाने होंगे |

सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। विधायक प्रतिनिधि ठा. अजेंद्र सिंह गौर और सांसद प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद शमीम ने कहा कि उत्तर प्रदेश से जब भाजपा की सरकार जाएगी, तभी खुशहाली आएगी। किसानों और नौजवानों की जिंदगी में तभी बदलाव आएगा और भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी।

विधायक प्रतिनिधि ठा. अजेंद्र सिंह गौर
नगर महासचिव राशिद सिद्दीकी ने एसआईआर के तहत मतदाता बनने के नियम और शर्तें बताईं। डा. धर्मेंद्र ने भी sir पर विस्तृत चर्चा की बैठक में विधानसभा एसआईआर बूथ प्रभारी सुभाष गुप्ता, सपा ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर यादव,सुरेश यादव,रघुवीर सिंह,अशोक क्रांतिकारी, सत्यवती, माया देवी, डॉ सुनील यादव सहित अनेक सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
      सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार बबलू शाक्य

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube 

Plzzz subacribe tje channel for more videos