जसवंतनगर/इटावा: फतेहपुरा में हुआ विशाल भंडारा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
फतेहपुरा में हुआ विशाल भंडारा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़जसवंतनगर। क्षेत्र के ग्राम फतेहपुरा में सोमवार को शिवपाल सिंह यादव महाविद्यालय व एसपीएस ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू यादव और आशुतोष (टोनू) यादव की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन उनके दादा स्वर्गीय महावीर सिंह यादव व दादी स्वर्गीय रामलली यादव की पुण्यतिथि पर किया गया।
भंडारे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, विधायक शिवपाल सिंह यादव, सांसद बदायूं आदित्य अंकुर यादव, प्रो. डॉ. बृजेश चंद्र यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज (मोन्टी) यादव, अशांक (हनी) यादव, गौरव यादव सहित कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। साधु-संतों की मौजूदगी में पूजन-अर्चन के बाद भंडारे का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने पूड़ी-सब्जी के रूप में महाप्रसाद ग्रहण किया। हर उम्र के लोगों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों में भंडारे को लेकर खासा उत्साह देखा गया। ग्रामीणों का कहना था कि ऐसा आयोजन सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक एकता और श्रद्धा का प्रतीक होता है।गौरतलब है कि स्व. महावीर सिंह यादव ग्राम धनुआ के प्रधान और पूर्व जिला पंचायत सदस्य व उपाध्यक्ष भी रह चुके थे। उनके योगदान को याद करते हुए लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प दोहराया।
Tags:
इटावा