जसवंतनगर/इटावा: डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
जसवंतनगर/इटावा। बहुजन विकास सेवा समिति सराय भूपत कटेखेड़ा द्वारा मान्यवर कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर देर शाम को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अभिषेक आजाद ने कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब ने बहुजन समाज को संगठित कर राजनीतिक चेतना जागृत की। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज की जागरूकता और अधिकारों की लड़ाई में समर्पित कर दिया। आज उनका दिखाया मार्ग बहुजन समाज के उत्थान का आधार बना हुआ है। कार्यक्रम का समापन दो मिनट का मौन रखकर किया गया।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विकास सागर, सचिव विपिन कुमार के अलावा अर्जुन सिंह, राकेश टेलर, बलवीर सिंह, सौरभ कुमार, शिवकुमार, सुनील कुमार, रजनेश लाला, गौरव कुमार, मोनू सिंह, रामजानी, शिवम कुमार, रोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।