जसवंतनगर/इटावा: मिशन शक्ति के तहत पॉसो एक्ट में भेजा जेल
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
आज दिनांक 08/10/2025 को श्री शुभम वर्मा(मिशन शक्ती प्रभारी) मय हमराह उ0नि0 ललित किशोर चतुर्वेदी व का0 986 आलोक कुमार व का0 1067 सत्यवीर सिंह व का0 475 विपिन कुमार व म0हे0का0 रश्मि व म0का0 63 संगीता के साथ थाना हाजा से रवाना होकर मु0अ0सं0 337/2025 धारा 74/351(3) बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट के अभि0 रोहित कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी नगला पंजावी थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी की तलाश में मामूर थे मुखविर की सूचना पर को तलव कर कस्वा क्षेत्र जसवन्तनगर में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इटावा के दिशा निर्देशन मे मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान/एंटी रोमियो अभियान के तहत थाना जसवंत नगर रामलीला चौराहे से तलव कर मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभि0 रोहित कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी नगला पंजावी थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी को छिमारा रोड पेट्रोल पम्प के पास गिरफ्तार किया गया जिसे मा0 न्यायलाय इटावा भेजा गया ।
Tags:
इटावा