जसवंतनगर/इटावा: रामलीला महोत्सव में तृतीय दिवस पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
रामलीला महोत्सव में तृतीय दिवस पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
कुंती स्तुति, सुखदेव जन्म व आरती के साथ हुआ भव्य समापन
जसवंतनगर। नगर में चल रहे श्रीरामलीला महोत्सव के अंतर्गत तृतीय दिवस पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति भाव से संपन्न हुआ। कथा में भगवताचार्य वृंदावन के श्री तनय कृष्ण मिश्रा जी ने कुंती स्तुति, सुखदेव स्तुति एवं सुखदेव जन्म की दिव्य लीलाओं का वर्णन किया।
उन्होंने कथा में दान धर्म, कर्म धर्म और स्त्री धर्म के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए जीवन में भगवत मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।साथ ही सनातन धर्म की महानता और उसके आचरण के मूल सिद्धांतों को सरल व रोचक ढंग से समझाया।कार्यक्रम उपरांत भगवान शंकर की झांकी निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। झांकी के पश्चात शिव आरती की गई।इस अवसर पर वृंदावन के आचार्य शिवम जी एवं प्रसिद्ध रास-गायक अवध बिहारी जी ने अपने मधुर भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन समिति द्वारा बड़े उत्साह एवं अनुशासन के साथ किया गया।
Tags:
इटावा