बदायूं: बदायूं बिजनौर मार्ग पर पानी की निकासी न होने के कारण मुख्य मार्ग में हुआ जलभराव
संवाददाता: सचिन शर्मा
बदायूंबदायूं बिजनौर मार्ग पर पानी की निकासी न होने के कारण मुख्य मार्ग में हुआ जलभराव
बिल्सी तहसील के कस्बा उघैती में मंगल बाजार के समीप मुख्य मार्ग में जलभराव होने के कारण मार्ग में हुए गहरे गड्ढे
जलभराव होने के कारण मार्ग में गहरे गड्ढों का अनुमान नहीं लगा पाने के कारण दो पहिया वाहन चालक ई रिक्शा चालक हो रहे चोटिलराहगीरों और वाहन चालकों को भारी समस्या का करना पड़ रहा है सामना
शिकायत के नाम केवल की जाती हैं खानापूर्ति–नागरिक का आरोपपूरा मामला कस्बा उघैती के मगंल बाजार के समीप का
Tags:
बदायूं