जसवंतनगर/इटावा: अवैध कब्जा हटाने पहुंची पुलिस रोने लगे कब्जाधारी।

 

जसवंतनगर के जीजीआईसी निकट अवैध कब्जा से भूमि विवाद, न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने अवैध कब्जा हटवाने की शुरू की कार्यवाही

जसवंतनगर के जीजीआईसी के निकट स्थित भूमि को लेकर वर्ष 1994 से चल रहे भूमि विवाद में न्यायालय ने एक पक्षीय आदेश सरदार हेतराम सिंह के पक्ष में फैसला सुनाया है।

न्यायालय के आदेश के अनुसार, अवैध कब्जे वाली जमीन को कब्जा मुक्त कर सरदार हेतराम सिंह को कब्जाधारी बनाया जाना है।
इसको लेकर स्थानीय पुलिस और बलरई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जाधारियों से कब्जा मुक्त करवाने की कार्रवाई शुरू की। पुलिस की कार्रवाई देखकर अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने धीरे-धीरे कब्जा हटाना शुरू कर दिया था।
लेकिन कुछ समय बाद कब्जाधारी एक महिला ने रोना-पीटना शुरु कर दिया। महिला ने गिड़गिड़ाते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक सजंय सिंह से दो दिन की मोहलत मांगते हुए लिखित देकर कहा 2 दिन बाद बगैर विरोध के कब्जा हटा लिया जायेगा।
मानवीय संबेदना को देखते हुये एवं कोर्ट से आये हुए अमीन से बार्ता के बाद पुलिस ने लिखित पत्र लेकर दो दिन की मोहलत देकर छोड़ दिया वो समय आज समाप्त हो रहा है