जसवंतनगर/इटावा: जैनपुर नागर में घर में चोरी, नकदी और आभूषण ले उड़े चोर
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
जैनपुर नागर में घर में चोरी, नकदी और आभूषण ले उड़े चोरजसवंतनगर थाना क्षेत्र के गांव जैनपुर नागर में रविवार की रात चोरों ने एक घर में घुसकर नकदी और आभूषणों की चोरी कर ली।
पीड़ित रवि पुत्र जयपाल ने बताया कि उनके पिता घर के बाहर सो रहे थे और छोटे भाई की बहू कीर्ति कमरे में सो रही थी। सुबह लगभग 7 बजे उठने पर उन्होंने देखा कि कमरे का गेट खुला हुआ था और कमरे के भीतर कपड़े तथा अन्य सामान बक्सों से बाहर पड़े थे।
रवि का अंदेशा है कि चोर घर में प्रवेश करने के लिए छत का रास्ता अपनाकर अंदर आए होंगे। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने इटावा से सीधे घर पहुंचकर डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया।पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। रवि ने आवेदन में बताया कि अज्ञात चोरों ने घर से लगभग 10 हजार रुपये नकद, 2 सोने के मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी और 2 जोड़ी चांदी की पायल चोरी कर लिए।ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में इससे पहले भी कई बार चोरी की घटनाएँ हो चुकी हैं, लेकिन अक्सर पुलिस के हाथ खाली रहते हैं।
उप निरीक्षक उमेश पटेल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
Tags:
इटावा