जसवंतनगर/इटावा: हजरत भोलनशाह दरगाह पर अदा की गई कुल शरीफ की रस्म, मांगी खुशहाली की दुआ
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
हजरत भोलनशाह दरगाह पर अदा की गई कुल शरीफ की रस्म, मांगी खुशहाली की दुआजसवंतनगर: बहादुर शाह बाबा की दरगाह पर कुलशरीफ का आयोजन हुआ। इस दौरान बाबा की मजार को गुलाब के फूलों से सजाया दरगाह पर अकीदतमंदों ने चादरपोशी व गुलपोशी के साथ ही खुशहाली की दुआ मांगी।
लुधपुरा में स्थित हजरत बहादुर शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर सभी धर्मों के लोग अकीदत के साथ आते हैं जो कोमी एकता की एक मिसाल है। इस दरगाह पर कुल शरीफ कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें हाफिज मौलाना कमालुद्दीन अशरफी पेश इमाम ईदगाह इटावा के अगुवाई में कुरान की तिलावत के साथ शुरू हुआ। इस मौके पर इमाम हाफिज मो.सईद आलम अशरफी करहलवी, सांसद प्रतिनिधि हाजी शमीम पप्पू, हाजी सलीम खां, मो.अकरम, मुल्ला जी, मो.अजमल समेत अन्य उलेमाओं ने सबसे पहले दरगाह का गुलाब जल से गुसल शरीफ किया। संदल मिश्रण लगाने के बाद सुगन्धित इत्र के चादर पोशी की गई, अकीदतमंदों ने गुलाब फूलो की मालाये चढ़ाई, फिर कुल शरीफ रस्म अदा कर कुरान की तिलावत कर मन्नतें मांगी। रसूले पाक की शान में नजराने पेश किए गए। फातह दरूद पढ़कर देश में अमन शांति के लिये दुआ पढकर शीरीनी बांटी गई। इस मुबारक मौके पर पूर्व सभासद मो.जहीर, इलियास अली, पप्पू आजाद, ललई खां, शेखू, मु.अली, मो. नाजिम, छोटे, नौशे अली आदि दर्जनों बाबा के भक्तजन लोग मौजूद थे।
Tags:
इटावा