लखनऊ: कृष्णा पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, मुख्य अतिथि रहे जितेन्द्र बहादुर सिंह।

 जेबी सिंह

कृष्णा पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, मुख्य अतिथि रहे जितेन्द्र बहादुर सिंह

लखनऊ। आशियाना रत्न खण्ड स्थित प्रसिद्ध कृष्णा पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों को समर्पित किया। गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।


विद्यालय प्रबंधक एल. एम. यादव के आमंत्रण पर भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का सच्चा मार्गदर्शक होता है, जिसकी प्रेरणा से छात्र जीवन में सफलता और ऊँचाई प्राप्त करते हैं।

विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया। अंत में प्रबंधक एल एम यादव ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दीं और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।