जसवंतनगर/इटावा: पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्ज़े की शिकायत, पीड़ित ने एसडीएम से लगाई गुहार।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्ज़े की शिकायत, पीड़ित ने एसडीएम से लगाई गुहारजसवंतनगर। क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर निवासी वीरेंद्र सिंह ने अपनी पुश्तैनी भूमि पर अवैध कब्ज़े की शिकायत एसडीएम से की है। पीड़ित का कहना है कि उनकी भूमि गाटा संख्या 166, मौजा नसीरपुर में स्थित है।
वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि 26 अगस्त 2025 को अहमदाबाद में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस दौरान उनकी गैरहाजिरी का फायदा उठाकर ग्राम बहादुरपुर निवासी ने उनकी जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर जुताई कर दी।
Crimediaries9 the real crime stories on YouTube
पीड़ित ने बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं, जिससे मौके पर मौजूद नहीं रह सके। लौटने पर जब उन्होंने खेत का निरीक्षण किया तो पाया कि प्रतिवादी कब्ज़ा जमाने और निर्माण की कोशिश में है।
वीरेंद्र सिंह ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर कब्ज़ा हटवाने और आगे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।