जसवंतनगर/इटावा: होटल संचालकों के हौसले बुलंद, हाईवे पर खड़े करवाते हैं ट्रक-डंपर।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606

होटल संचालकों के हौसले बुलंद, हाईवे पर खड़े करवाते हैं ट्रक-डंपर

जसवंतनगर।

नेशनल हाईवे पर ट्रक व डंपर खड़ा कराए जाने की समस्या जसवंतनगर क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही है। होटल संचालकों की मनमानी से सड़क सुरक्षा नियम ध्वस्त हो रहे हैं। तेज रफ्तार वाहनों के लिए यह स्थिति किसी बड़े हादसे को दावत देने से कम नहीं। क्षेत्र में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए थे कि हाईवे पर किसी भी हालत में ट्रक खड़े न किए जाएं। उन्होंने कहा था कि यूपीडा और एनएचआई की पेट्रोलिंग टीमें लगातार निगरानी रखें और हाईवे पर खड़े वाहनों को तुरंत हटवाएं।
साथ ही ब्लैक स्पॉट सुधारने, अवैध कटों पर कार्रवाई करने और ई-रिक्शा, नाबालिग चालकों पर रोक लगाने का आदेश भी दिया गया था।
इसके बावजूद जसवंतनगर क्षेत्र में न तो पेट्रोलिंग टीम सक्रिय नजर आती है और न ही प्रशासन की कोई ठोस कार्रवाई। सवाल यह उठता है कि आखिर हाईवे पर होटल संचालकों की मनमानी पर प्रशासन क्यों आंखें मूंदे हुए है?
हादसों की रोकथाम और सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी है कि जिला प्रशासन और संबंधित विभाग तत्काल संज्ञान लें और मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन कराते हुए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करें।