जसवंतनगर/इटावा: तहसील जसवंतनगर में हुआ समाधान दिवस।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
जसवंतनगर/इटावा। तहसील समाधान दिवस इस बार शिकायतकर्ताओं के लिए पूरी तरह निराशाजनक रहा। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कुल 10 शिकायतें दर्ज हुईं, लेकिन किसी का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। घंटों इंतजार के बाद शिकायतकर्ता मायूस होकर लौट गए। जानकारी के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी लगभग दोपहर एक बजे कार्यक्रम में पहुंचे। इससे पहले ही कई शिकायतकर्ता यह सोचकर घर लौट गए कि उनकी सुनवाई नहीं हो पाएगी। लोगों का कहना था कि अधिकारियों की देर से मौजूदगी और लापरवाही के कारण उनकी समस्याएं जस की तस रहीं।वहीं समाधान दिवस में जसवंतनगर, बलरई और वैदपुरा थाने के अधिकारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, आयुर्वेद और पशुचिकित्सा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नदारद रहे।गंभीर मामलों से जुड़े शिकायती पत्र भी दर्ज हुए। मोहल्ला कटरा खूबचंद निवासी ऋषि कुमार ने आरोप लगाया कि विपक्षी उनके घर के सामने शौचालय का गंदा पानी बहा रहे हैं।जिसका गंदा पानी चबूतरे पर गिरता है तथा कूड़ा इत्यादि प्रार्थी के दरवाजे पर डालते हैं उन्हें रोके जाने पर उनको मां बहन की भद्दी-भद्दी गलियां दी गई और झगड़े के लिए आमादा हो गए। उपजिलाधिकारी संज्ञान ले।
विपक्षी राजेश कुमार अतुल ट्रैवलिंग कंपनी चलाता है जिसके कार्यकर्ता उसके ड्राइवर व अन्य कर्मचारी ऋषि के घर के बाहर बैठकर गंदी-गंदी गालियां देते हैंजिससे ऋषि के बच्चों पर बुरा असर पड़ता है उपर्युक्त मामले के संबंध में सीसीटीवी फुटेज ऋषि के पास उपलब्ध है ग्राम दुर्गापुर निवासी रामशंकर ने चकरोड की भूमि कब्जाने की शिकायत की। गढ़ी रामधन निवासी दशहरथ सिंह और अन्य ने सड़क की ओर अवैध कब्जे का आरोप लगाया। इसी तरह, धनुआ निवासी नरेश चंद्र ने बताया कि उनके दो पुत्रों ने उनकी भूमि पर कृषि लोन लेकर धनराशि हड़प ली, जबकि बैंक अब उनसे वसूली कर रहा है। इसी बीच पूर्ति विभाग पर भी गंभीर आरोप लगे। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक ने एजेंट लगाकर अर्जियां अधिकारियों तक पहुंचने ही नहीं दीं। डीलरों द्वारा लोगों की शिकायतें बाहर ही छीन ली गईं।शिकायतकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि समाधान दिवस में यही हाल रहा तो आमजन का भरोसा उठ जाएगा। उन्होंने पारदर्शिता और अधिकारियों की समय पर उपस्थिति की मांग की।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube Plzzz subscribe the channel for more videos
Tags:
इटावा