जसवंतनगर/इटावा: भारतीय किसान यूनियन धरती पुत्र किसान टीम ने बाढ़ पीड़ित गाँबो का निरिक्षण किया

चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606

बाढ़ से प्रभावित गाँबो का हाल चाल भारतीय किसान यूनियन धरती पुत्र किसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शनि माधव ने अपनी सहयोगी टीम के साथ भृमण कर जाना कि ऐसी बाढ़ की विभीषिका में लोग किस तरह से मुशीबत उठा रहे है.

उनको इस समय किन किन चीजों की जरूरत महसूस हो रही है. शनि माधव ने ये भी पूछा कि प्रशासन का कोई आदमी कर्मचारी बगैरह सर्बे के लिये आया कि नहीं. तो लोगों ने एक स्वर से कहा, साहब हमारे यहाँ अभी तक कोई भी आदमी मदद के लिये नहीं आया है
हाँ कुछ दिन पूर्व तीन चार पत्रकार लोग जरूर आये थे. उन्होंने भृमण कर फसलों के डूबे हुये खेत जानबरों के खाने बाले भूसे के कुपो के अलाबा बंद स्कूल आदि का निरीक्षण जरूर किया था.

पर अभी तक कोई राहत सामिगी या मुआवजा बगैरह नहीं मिला है.

जिन गाबों का निरिक्षण किसान यूनियन धरती पुत्र ने किया वे

ग्राम सिरसा की मढैया किरतपुर नगला तोर कछपुरा लॉन्ग की मडिया आज गांव शामिल है.इस भृमण कारी टीम में भारतीय किसान यूनियन धरतीपुत्र किसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शनि माधव प्रदेश महासचिव प्रतीक यादव

प्रदेश उपाध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छोटे शास्त्री जी हिमांशु गोरे यादव रामावतार यादव घनश्याम यादव गिरीश चंद विमलेश प्रधान जी भुवनेश महेश बाबू राजपूत बहादुर राजपूत राजकुमार अन्य पदाधिकारी शामिल थे

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

 शनि यादव ने बताया कि प्रशासन से किसानों की मदद के लिए कल ज्ञापन संगठन की तरफ से उप जिलाधिकारी जसवंतनगर को दिया जाएगा

बाइट सनी माधव

जय जवान जय किसान