इटावा: भागते ट्रक से बरामद हुए 22 गौवंश, इटावा पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए गौतस्कर।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
भागते ट्रक से बरामद हुए 22 गौवंश, इटावा पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए गौतस्करइटावा। गौकशी और गौतस्करी पर प्रभावी रोकथाम की दिशा में बड़ी कार्रवाई करते हुए इटावा पुलिस ने गुरुवार रात थाना बसरेहर क्षेत्र के संतोषपुर घाट पुल के पास चेकिंग के दौरान 22 गौवंश से भरा एक ट्रक कंटेनर बरामद किया है। इस दौरान ट्रक में सवार गौतस्करों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग भी की और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर चलाई जा रही सघन चेकिंग के तहत बसरेहर पुलिस टीम संतोषपुर घाट नदी पुल के पास संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। तभी चितभवन की ओर से आ रहा एक ट्रक कंटेनर पुलिस को देखकर तेज रफ्तार में भदामई पुल की ओर भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, तभी ट्रक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। कुछ ही दूरी पर चालक ने ट्रक को सिरसा रोड स्थित निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज के पास खेतों में उतार दिया और अंधेरे का लाभ उठाकर दोनों आरोपी भाग निकले।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
पुलिस टीम ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 22 गौवंश क्रूरता पूर्वक ठूंसे हुए मिले। ट्रक RJ 05 GB 9816 को मौके पर ही कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। इस मामले में थाना बसरेहर में मु.अ.सं. 86/2025 धारा 109(1) भा.दं.सं./325 बीएनएस, 3/5A/8 गौहत्या निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम एवं 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष बसरेहर सौरभ सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महेश कुमार, उपनिरीक्षक जसवंत सिंह, कांस्टेबल शुभम सारण, अनूप कुमार, विनोद कुमार, आकाश पंवार, विनोद और चालक कांस्टेबल अंकुर पंवार शामिल रहे। पुलिस की तत्परता और मुस्तैदी से एक बड़ी गौतस्करी की साजिश को विफल किया गया है।