इटावा: दिनांक 11.09.2025 को जनपदीय पुलिस द्वारा द्वारा किये गये सराहनीय कार्य ।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270


जनपद इटावा

दिनांक 11.09.2025 को जनपदीय पुलिस द्वारा द्वारा किये गये सराहनीय कार्य ।

थाना चकरनगर

थाना चकरनगर पुलिस द्वारा धारा 170 बीएनएसए  के तहत कार्यवाही करते हुये 

अभियुक्त

1. हिमांशु राज पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम निगरा थाना औरैया जनपद औरैया 

को गिरफ्तार किया गया ।

थाना चौबिया

थाना चौबिया पुलिस द्वारा *धारा 170/126/135 बीएनएसएस* के तहत कार्यवाही करते हुये अभियुक्त

1. कृष्णनारायण उर्फ मंगल पुत्र तेज सिंह निवासी ग्राम कलेपुरा थाना चौबिया जनपद इटावा 

2. विमल पुत्र राजेश निवासी ग्राम बरालोकपुर थाना चौबिया जनपद इटावा 

3. समीर भारती पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम बरालोकपुर थाना चौबिया जनपद इटावा 

4. राहुल पुत्र पुत्तीलाल निवासी ग्राम बरालोकपुर थाना चौबिया जनपद इटावा 

को गिरफ्तार किया गया ।

थाना जसवन्तनगर

थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण

1. मनोज कुमार पुत्र बटेश्वर दयाल निवासी ग्राम महलई थाना जसवन्तनगर इटावा 

2. राजीव राठौर पुत्र आशाराम 

3. सुदेश पुत्र शोभाराम 

4. अमन पुत्र राजवीर सिंह निवासीगण ग्राम महलई थाना जसवनतनगर इटावा 

5. कमल बाबू कठेरिया पुत्र दरसन सिंह निवासी ग्राम महलई थाना जसवन्तनगर इटावा 

6. मनोज कुमार पुत्र मोहकम सिंह निवासी ग्राम झलोकर थाना जसवन्तनगर इटावा 

7. महेश पुत्र मोहकम सिंह निवासी ग्राम झलोकर थाना जसवन्तनगर इटावा 

8. राहुल कुमार पुत्र रामनरेश निवासी नगला छन्द थाना जसवन्तनगर इटावा 

9. नरेश सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी नगला छन्द थाना जसवन्तनगर इटावा 

10. चांद बाबू पुत्र नजरुद्दीन निवासी फक्कडपुरा थाना जसवन्तनगर इटावा 

11. 02 अभियुक्ता 

को गिरफ्तार किया गया ।

थाना बलरई

थाना बलरई पुलिस द्वारा धारा 170/126/135 बीएनएसएस* के तहत कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगणre

1. शेर सिंह जाटव पुत्र जयपाल सिंह 

2. .कपिल कठेरिया पुत्र रामस्वरूप निवासीगण ग्राम बाउथ थाना बलरई जनपद इटावा 

को गिरफ्तार किया गया ।

थाना बसरेहर

थाना बसरेहर पुलिस द्वारा *मु0अ0सं0 85/2025 धारा 65(1)/126(2)/351(3) बीएनएस व 3/4 पोक्सो एक्ट* से संबंधित अभियुक्त

1. विशाल पुत्र किशन लाल निवासी यासीनगर थाना बसरेहर जनपद इटावा ।

को गिरफ्तार किया गया ।