इटावा: प्रभारी मंत्री का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270


इटावा 

प्रभारी मंत्री का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला कहा– जनता के बीच नहीं जाते, सिर्फ ट्वीट करते हैं; 2027 में भी रहेंगे बाहर

इटावा। प्रदेश सरकार के होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री तथा जनपद इटावा के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति जिले के दौरे पर पहुंचे। 

मंत्री ने अपने कीमती समय में समय निकाल कर जसवंतनगर की इण्डेन गैस एजेंसी पर पहुंचकर भाजपा नेताओं से मुलाक़ात की. भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीयों और नेताओं ने मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया.


सबसे पहले उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में मंत्री ने योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली और अफसरों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। 
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जनता से दूर हैं और केवल सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। ट्वीट करने से राजनीति नहीं चलती, जनता के बीच जाना पड़ता है। जनता पहले ही उन्हें नकार चुकी है, इसलिए वे सत्ता से बाहर हैं और 2027 में भी बाहर ही रहेंगे।

बाइट: धर्मवीर प्रजापति