जसवंतनगर/इटावा: चौ. सुघर सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा नव्या का एमबीबीएस में चयन।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606

चौ. सुघर सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा नव्या का एमबीबीएस में चयन।

जसवंतनगर/इटावा। क्षेत्र के प्रतिष्ठित चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज की होनहार छात्रा नव्या ने NEET 2025 परीक्षा उत्तीर्ण कर Autonomous State Medical College, Auraiya (Govt. Co-Education College) में एमबीबीएस में प्रवेश प्राप्त किया है। इस उपलब्धि से विद्यालय, परिवार और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।

            गुलाबबाड़ी मोहल्ले की निवासिनी नव्या के पिता सुरजीत सिंह एक शिक्षक हैं जबकि माता गृहिणी हैं। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के प्रतिदिन 7–8 घंटे स्वअध्ययन कर यह सफलता हासिल की। नव्या ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग को दिया।इस अवसर पर संस्‍था के प्रबंध निदेशक अनुज (मोंटी) यादव ने छात्रा को मिठाई खिलाई ओर मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि नव्या की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी। साथ ही स्वधा हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. अंजली यादव ने भी नव्या को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। नव्या की इस सफलता से विद्यालय परिवार और क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त है।