जसवंतनगर/इटावा: कबड्डी में गारमपुर की बालिकाओं और जनकपुर के बालकों का दबदबा रहा।
कबड्डी में गारमपुर की बालिकाओं और जनकपुर के बालकों का दबदबा रहा।
जसवंतनगर/इटावा। संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय जनकपुर में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन के निर्देशन में सकुशल सम्पन्न हुआ जिसमें सतीश कुमार मंत्री द्वारा बच्चों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्राथमिक स्तर कबड्डी बालक वर्ग में जनकपुर टीम विजेता दुर्गापुरा टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में गारमपुर टीम विजेता एवं दुर्गापुरा टीम उपविजेता रही। पूर्व माध्यमिक स्तर बालिका वर्ग में गारमपुर टीम विजेता सिरसा टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग जनकपुर टीम विजेता सिरसा टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका बलवीर यादव व धर्मेन्द्र ने निभाई।
इस संकुल स्तरीय कबड्डी के आयोजन में जनकपुर के समस्त स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा तथा उपस्थिति सभी शिक्षकगण खालिद हुसैन मनोज यादव, उमेश, राजवीर, राजीव, संतोष, दुर्गेश मैम, कामा मैम, चंद्रमोहन राजपूत, मनोज यादव, अनिल चौधरी, विवेक, अंशुल, नितिन यादव का महत्वपूर्ण सहयोग आयोजन को सफल बनाने में रहा।