जसवंतनगर/इटावा: समाजसेवी पत्रकार आमीन के वालिद मरहूम मुस्ताक अली की चालीसवें की फातिहा हुई संपन्न।

 

समाजसेवी पत्रकार आमीन के वालिद मरहूम मुस्ताक अली की चालीसवें की फातिहा हुई संपन्न

 जसवंतनगर.इलेक्ट्रॉनिक एवम् प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य/पत्रकार मोहम्मद आमीन भाई के वालिदे मोहतरम मुस्ताक अली निवासी कटेखेड़ा का विगत 25 जुलाई 2025 को इंतकाल हो गया, वे 65 वर्ष के थे। खुश मिजाज मिलनसार.

 मुस्ताक अली को अचानक दिल का दौरा पड़ा और चंद क्षणों में फानी दुनियां को अलविदा कह गए। विगत दिवस बाद नमाज जौहर उनके चालीसवें की फातिहा सम्पन्न हुई.

फातिहा को मौलाना हाफ़िज़ कारी फैज़ान अहमद चिस्ती, हाफ़िज़ मोहम्मद कैफ, हाफ़िज़ मोहम्मद राशिद, एवं हाफ़िज़ कारी मौलाना फुरकान,आदि की सदारत में सम्पन्न किया गया। इस खास अवसर पर पर कौमी तहफ्फुज़ कमेटी के संयोजक ख़ादिम अब्बास, वरिष्ठ पूर्व प्रसाशनिक अधिकारी रिज़वान अहमद, मंसूरी समाज के जिलाध्यक्ष गुड्डू मंसूरी, ऑल इंडिया उलेमा मसाईख बोर्ड इटावा यूनिट के जिला अध्यक्ष हाजी शकील अहमद, वरिष्ठ पत्रकार मसूद तैमूरी, इकवाल कुरैशी, इदरीश मास्टर,खुर्शीद आलम, शाहनवाज़ आलम, मौईनुद्दीन जुबैरी, प्रेरणा जुबैरी, अरशद ज़माल, तसलीम अंसारी,मुन्ना खालिद, रहिशूल हसन अंसारी, कामिल कुरैशी, आफ़ताफ शेख, नबाब भाई, रियाज़ अब्बाशी, एडवोकेट फइम अब्बास आदि 

लोगों ने दुआ की कि मुश्ताक अली को जन्नत ए फिरदौस में आला मुकाम हासिल हो।